मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शुक्रवार 27 दिसंबर की रात भोपाल के रैन बसेरों का निरीक्षण किया. उन्होंने रैन बसेरों में राहगीरों, गरीबों, निराश्रितों से चर्चा की, उनके हालचाल जाने और सभी को कंबल वितरित किए. मुख्यमंत्री डॉ. यादव यादगार-ए-शाहजहांनी पार्क स्थित रैन बसेरा पहुंचे. उन्होंने रैन बसेरे में मौजूद लोगों से चर्चा कर उनके हालचाल जाने और रैन बसेरे की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. राहगीरों ने बताया कि यहां की सभी व्यवस्थाएं ठीक हैं. लेकिन भोजन की व्यवस्था भी होनी चाहिए. इस पर मुख्यमंत्री ने कलेक्टर भोपाल को निर्देशित किया कि सभी रैन बसेरों में राम-रोटी की व्यवस्था करें.