Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़कों ऑटो चालकों का एकक्षत्र राज है. वे यात्रियों से मनमाना किराया वसूलते हैं. इन के ऑटो में मीटर तो लगे हैं, पर सिर्फ नाम के लिए. ये न तो किराया बताते हैं और न ही इससे दूरी का पता चल पाता है. नतीजन यात्रियों से मनमाना किराया वसूला जाता है.