NEET और NET परीक्षा में गड़बड़ी के बाद सोशल मीडिया पर MPPSC प्री-एग्जाम का पेपर लीक होने खबरें हैं. जिसपर अब आयोग का स्पष्टीकरण सामने आया है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक पेपर लीक हो रहा है, जो 23 जून को होना वाले MPPSC राज्य सेवा (State Service) और राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 (State Forest Service Preliminary Exam 2024) का बताया जा रहा है. इसे 2500 रुपए में बेचा भी जा रहा है. जिसपर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) लोक सेवा आयोग (Public Service Commission) ने स्पष्टीकरण दिया. प्रेस नोट जारी करते हुए आयोग ने पेपर को फर्जी बताया है. साथ ही सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है.