Bhopal Model Khushboo Case: भोपाल में मॉडल खुशबू अहिरवार की संदिग्ध मौत के मामले में एक चौंकाने वाला मोड़ आया है। पुलिस ने उसके बॉयफ्रेंड कासिम अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। कासिम पर खुशबू के परिवार ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि कासिम ने पहले खुद को ‘राहुल’ बताया और दोस्ती की थी। सच्चाई पता चलने पर वह खुशबू पर धर्म परिवर्तन और शादी के लिए दबाव बनाने लगा। मना करने पर मारपीट करता था।