BHOPAL IAS OFFICERS MEET 2024: भोपाल में CM मोहन ने किया IAS Service मीट का शुभारंभ

  • 4:48
  • प्रकाशित: दिसम्बर 20, 2024

BHOPAL IAS OFFICERS MEET 2024: राजधानी के आरसीपीवी नरोन्हा अकादमी में शुक्रवार को सीएम डॉ.मोहन यादव ने आईएएस ऑफिसर्स एसोसिएशन की सर्विस मीट का शुभारंभ किया. यह सर्विस मीट भोपाल में 22 दिसंबर तक चलेगी. सर्विस मीट के तहत होने जा रहे कार्यक्रम प्रशासन अकादमी, मिंटो हाल और अरेरा क्लब में आयोजित होंगे. इसमें नवनियुक्त, वर्तमान और पूर्व आईएएस अपने परिजनों के साथ शामिल हो रहे हैं. इसमें खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम व फन गेम्स समेत अन्य आयोजन होंगे. #MadhyaPradesh #CMMohanYadav #Bhopal #IASServiceMeet2024

संबंधित वीडियो