Bhopal Gas Tragedy 40th Anniversary: आज भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी है। राज्यपाल मंगूभाई पटेल बरकतउल्ला भवन, सेंट्रल लायब्रेरी में सुबह 10:30 बजे आयोजित ‘सर्वधर्म प्रार्थना सभा’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां भोपाल गैस त्रासदी के दिवंगतजनों की स्मृति में श्रद्धांजलि देंगे। भोपाल गैस त्रासदी की 40वीं बरसी पर विभिन्न धर्माचार्य दिवंगतों के लिये सर्वधर्म पाठ करेंगे। दिवंगतों की स्मृति में मौन श्रद्धांजलि भी दी जाएगी। इस कार्यक्रम में प्रमुख सचिव भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास, संचालक गैस राहत और गणमान्य नागरिक मौजूद रहेंगे.