मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) गुरुवार 23 जनवरी को गायत्री मंदिर (Gayatri Mandir) से गणेश मंदिर (Ganesh Mandir) के बीच 154 करोड़ रूपये की लागत से नव निर्मित भोपाल के सबसे बड़े फ्लाईओवर (Flyover) का उद्घाटन करेंगे. यह फ्लाईओवर शहर के यातायात प्रबंधन में महती सुधार लाने में सहायक होगा. साथ ही यात्रियों को राहत प्रदान करेगा. इस समारोह में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भी मौजूद रहेंगे. यह फ्लाई-ओवर डी.बी. मॉल, बोर्ड ऑफिस, प्रगति पेट्रोल पंप और मानसरोवर चौराहे जैसे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों पर यातायात का दबाव कम करेगा. प्रारंभिक आंकलन के अनुसार 60% यातायात इस फ्लाई-ओवर से गुजरेगा, जबकि शेष 40% यातायात पुराने मार्गों का उपयोग करेगा.