Bhopal DIG: ग्वालियर में हुए एक हत्या मामले में कॉल डिटेल छुपाने पर भोपाल DIG मंयक अवस्थी को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं. कोर्ट ने डीआईजी भोपाल के खिलाफ विभागीय जांच और अवमानना केस चलाने के आदेश देते हुए कड़ी फटकार लगाई और कहा कि 'क्या ऐसे अफसर विभाग मे रहने योग्य हैं?