Bhopal Lawyer Suicide Case: भोपाल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. साइबर ठगों की ओर से झूठी ‘आतंकी फंडिंग' धमकी से घबराकर शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता 62 वर्षीय शिवकुमार वर्मा ने आत्महत्या कर ली. वर्मा ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस को मौके से एक विस्तृत सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ‘देशद्रोही कहलाने का डर उन्हें अंदर तक तोड़ गया.' बरखेड़ी में रहने वाले शिवकुमार वर्मा के परिवार में बेटा पुणे में नौकरी करता है, जबकि पत्नी और बेटी इलाज के लिए दिल्ली गई हुई थीं. घर पर वे अकेले थे.