भोपाल (Bhopal) एम्स (AIIMS) सहजन के पत्तों और फली के बूते ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) से लड़ने की बात कह रहा है. AIIMS और इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (Indian Institute of Science Education and Research) (आइसर) ने सहजन की पत्तियों और फली से 3 प्रकार के बायो एक्टिव कंपाउंड बनाए गए है और इसे कोर ड्रग (Core Drug) नाम दिया है, चूहों (Rats) पर इनका प्रयोग हो गया है. ह्यूमन टेस्ट अभी बाकी है.