Bhopal Latest News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. भोपाल सेंट्रल जेल (Bhopal Central Jail) में संदिग्ध हालत में एक ड्रोन मिला है. ये ड्रोन कहा से और कब आया किसी को नहीं पता. ड्रोन को गश्त कर रहे जेल प्रहरी ने देखा था. अभी तक की जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. जेल अधीक्षक की सूचना पर गांधीनगर थाना पुलिस (Gandhinagar Thana Police) मामले की जांच कर रही है. #BhopalNews #DroneInJail #MadhyaPradeshNews #BreakingNews #BhopalCentralJail #PoliceInvestigation #DroneIncident #SecurityBreach #MPLatestUpdates