Bhojshala Survey: धार भोजशाला मंदिर या मस्जिद? ASI सर्वे रिपोर्ट में हुए बड़े खुलासे

  • 2:38
  • प्रकाशित: जुलाई 15, 2024

Bhojshala Survey: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण(Archaeological Survey of India) एएसआई(ASI) ने धार में स्थित भोजशाला की साइंटिफिक स्टडी(Scientific Study) कर 2,000 पेज की रिपोर्ट हाईकोर्ट को सौंप दी है. करीब तीन महीने चली इस स्टडी के दौरान हिंदू और मुस्लिम पक्ष ने अपने-अपने दावे किए हैं. 22 जुलाई को हाईकोर्ट(High Court) में अगली सुनवाई होगी. दावा किया जा रहा है कि यहां 94 से ज्यादा क्षतिग्रस्त मूर्तियां(Damaged Statues) बरामद की गई हैं.

संबंधित वीडियो