Bhind News : पहले पीटा फिर जबरन पिलाई पेशाब, Dalit युवक से दरिंदगी

  • 5:59
  • प्रकाशित: अक्टूबर 21, 2025

Brutality With Dalit In Bhind: दमोह के पैर धुलाई कांड के बाद मध्य प्रदेश के भिंड़ जिले से पेशाब कांड सामने आया है. आरोप है कि एक दलित के साथ तीन युवकों ने मारपीट की और उसे जबरन पेशाब पिलाई. आरोपी युवक को ग्वालियर से अगवा कर भिंड के ससुपरा ले गए थे. बर्बरता के बाद उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार रात की है. पीड़ित युवक ने पुलिस को बताया कि वह पेशे से ड्राइवर है. कुछ दिन पहले वह दतावली गांव के रहने वाले सोनू बरुआ की बोलेरो गाड़ी चलता था, फिर उसने काम छोड़ दिया. इसके बाद वह ग्वालियर में अपनी ससुराल में आकर रहने लगा था. 

संबंधित वीडियो