बैतूल: गर्मी शुरु होते ही हजारों लोगों पर मंडराया जल संकट!

  • 4:00
  • प्रकाशित: मार्च 27, 2024
गर्मी शुरू होते ही बैतूल (Betul) में जल संकट (Water Crisis) की समस्याएं उतपन्न होने लगी हैं. जिला मुख्यालय से करीब 40 किलो मीटर दूर खोदरी गांव में गर्मी की दस्तक के साथ जल संकट शुरू हो गया है. एक हजार की आबादी वाले इस गांव में 700 फ़ीट गहरे बोरवेल (Borewell) से रूक-रूककर पानी आ रहा है. इससे गांव वालों को पानी भरने के लिए अपनी बारी का घंटों इतजार करना पड़ रहा है. हालत ये है कि पानी के लिए कई बार बात लड़ाई तक पहुंच जाती है.लोगों को इस बात की चिंता सता रही है कि 8-10 दिन बाद अगर बोरवेल से पानी आना बंद हुआ तो क्या होगा.

संबंधित वीडियो