BEO Money Scam in MP: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़े घोटाले का खुलासा किया है. इंदौर सब जोनल ऑफिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कमल राठौर को गिरफ्तार किया है. कमल उस बड़े सरकारी फंड (Government Fund) घोटाले का मुख्य मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, जिसमें ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) कार्यालय, कठीवाड़ा, अलीराजपुर, ख़जाने से करोड़ों रुपये की हेराफेरी की गई. यह जांच पुलिस थाना कठीवाड़ा, अलीराजपुर में दर्ज FIR से शुरू हुई. बाद में IPC, IT एक्ट और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत चार्जशीट भी दाखिल हुई.