बेमेतरा जिले में आवारा पशुओं की समस्या बढ़ती जा रही है, जिसके कारण सड़क हादसों में भी वृद्धि हो रही है। जिले की सड़कों पर घूमते आवारा पशुओं की वजह से वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटनाएं बढ़ी हैं। लोग परेशान हैं और स्थानीय प्रशासन से समाधान की उम्मीद लगाए हुए हैं। यह समस्या कब तक सुलझेगी, यह सवाल उठने लगा है। प्रशासन को इस पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि हादसों को रोका जा सके और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.