सिमगा शिवनाथ (Simga Shivnath) नदी के पास अनियंत्रित होकर एक बस (Bus) पलट गई, हादसे के दौरान बस में 45 लोग सवार थे. जिनमें से 28 लोग घायल हो गए हैं. वहीं 8 की हालत गंभीर बताई जा रही है. इन्हें रायपुर मेकाहारा (Raipur Mekahara) के लिए रिफर किया गया है. बता दें, यह सभा यात्री छठी कार्यक्रम में ग्राम मटका (Matka) से ग्राम कामता जा रहे थे.