Lack of Development in Bastar: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण (1st Phase of Lok Sabha Election) के लिए नामांकन दाखिल हो चुका है. बता दें कि पहले चरण में राज्य की मात्र एक सीट पर चुनाव होना है. यह बस्तर लोकसभा सीट (Bastar Lok Sabha Seat) है. इस बार के चुनाव में हमेशा की तरह ही प्रत्याशी बड़े-बड़े दावे और वादे करने में लगे हैं. लेकिन, यह क्षेत्र आज भी विकास (Lack of Development) के लिए तरस रहा है, इसका सबसे बड़ा प्रमाण यहां के पहले सांसद (First MP of Bastar) का गांव है. बस्तर को पहला सांसद देने वाला सुकमा जिले (Sukma) का इड़जेपाल गांव आज भी विकास से कोसों दूर है.