बस्तर की समृद्ध संस्कृति को बड़े पर्दे पर लाने के लिए निर्देशक राजा खान "झिटकू मटकी" नामक एक फिल्म बना रहे हैं. यह प्रेम कहानी बस्तर की प्राचीन परंपराओं और इतिहास को दर्शाएगी. राजा खान ने बताया कि इस कहानी को बनाने में उन्हें डेढ़ साल लगे और इसमें कई चुनौतियाँ थीं. फिल्म में धार्मिक मुद्दों को लेकर भी विचार किया गया है. .फिल्म में खूबसूरत गाने भी होंगे, जो दर्शकों को पसंद आएंगे. अगर यह फिल्म सफल होती है, तो बस्तर की अन्य कहानियों पर भी काम किया जाएगा.