NAKSHA Program Launch: नक्शा सिटी सर्वे प्रोग्राम शहरी भूमि सर्वेक्षण के लिए एक वर्षीय पायलट प्रोग्राम है. इसमें 26 राज्य और 3 केंद्र शासित प्रदेश शामिल हैं. इस प्रोग्राम के लिए ₹194 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है जिसके तहत 141 जिलों के 152 शहरों में भूमि सर्वेक्षण किया जाएगा. इस प्रोग्राम का उद्देश्य शहरी भूमि रिकार्ड्स के निर्माण और प्रबंधन में क्रांति लाना है.