Bastar Naxalite Area Ground Report: बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाकों (Naxalite Area) में सुरक्षा बल के जवान जान हथेली पर रख सड़क का निर्माण करवाते हैं. सड़क की सुरक्षा में लगे कई जवान शहीद हो चुके हैं. बावजूद इसके कई सड़कों का निर्माण (Poor Construction) बेहद ही घटिया तरीके से किया जा रहा है. बीजापुर जिले (Bijapur District) में नक्सल प्रभावित (Naxal Area) गंगालूर से नेलशनार तक बनाई जा रही सड़क में एक किलोमीटर में ही कई गड्ढे हैं. Bastar Naxalite Area, Ground Report, Naxalite Area, Security Forces, Road Construction, Bijapur District, Gangloor to Nelshanar, Poor Construction, Naxal Impact, Road Quality Issues, Ground Zero Report