मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्रामीण इलाकों (Rural Areas) में आज भी पक्की सड़कें नहीं बन पाई हैं. इसका जीता जागता उदाहरण बड़वानी जिले (Barwani) का सेमलदा डेब गांव है. आजादी के 75 साल बीत जाने के बावजूद इस गांव में सड़क नहीं बन पाई है. जिसके चलते यहां के लोगों को बारिश के समय भारी समस्या का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों की सबसे बड़ी समस्या यह है कि गांव से आने-जाने के लिए यही एकमात्र रास्ता है, मजबूरन ग्रामीणों के कीचड़ से भरी सड़क (Muddy Road) से होकर गुजरना पड़ रहा है.