Bank Loan Bribe: पीड़ित पोल्ट्री फॉर्म ने बताया 12 लाख रुपए के लंबे लोन की प्रक्रिया के दौरान बैंक मैनेजर ने उसके पोल्ट्री फॉर्म से हर शनिवार देशी मुर्गा मंगवाकर दावतें उड़ाई, लेकिन लोन हीं दिया. पीड़ित ने बैंक मैनजर और अन्य बैंक कर्मियों पर कुल 39,000 का मुर्गा खाने का आरोप लगाया है.