Bangladeshi woman found in Gwalior: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बार फिर बांग्लादेशी कनेक्शन सामने आया है. पुलिस ने पॉश इलाके गोविंदपुरी से एक फ्लैट में छापा मारकर एक युवती को हिरासत में लिया है, जिसके पास से बंग्लादेशी होने के सबूत मिले हैं. वो बगैर किसी वैध दस्तावेज के यहां गैर कानूनी ढंग से रह रही थी. पुलिस ने एक युवक को भी हिरासत में लिया है, जो उसका फ्रेंड भी है. फिलहाल दोनों से पूछताछ की जा रही है.