Balrampur News: बलरामपुर जिले की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की तस्वीर एक बार फिर सामने आई है। पैदल अस्पताल जा रही गर्भवती का रास्ते में ही प्रसव हो गया। इसके बाद परिजनों द्वारा प्रसूता को 15 किमी बाइक पर बिठा कर अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल, जच्चा-बच्चा दोनों रघुनाथनगर सिविल अस्पताल में भर्ती हैं। जहां उनका इलाज जारी है। #balrampurnews #breakingnews #leelasahu #healthsystem #healthcare #mpsarkar