मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बालाघाट (Balaghat) जिले में एक दर्दनाक घटना हुई है. घर से मंदिर के लिए निकले पति, पत्नी और देवर जिंदा जल गए. यह हादसा तब हुआ जब पेड़ की एक टहनी हाईबोल्टेज लाइन पर गिरी और लाइन टूटकर नीचे गिर गई. बाइक से जाते समय तीनों हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए थे. इस मार्मिक घटना से हर कोई शोक में है. हादसा लांजी थाना क्षेत्र के सर्रा और देवलगांव के बीच हुआ है. पुलिस के अनुसार, सर्रा निवासी सेवकराम (30) पिता प्यारेलाल पांचे अपनी पत्नी रेणुका पांचे (28) और काका भाई भोजराज (28) पिता यादोराव पांचे के साथ देवलगांव के दुर्गा मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे. तीनों बाइक पर सवार थे.