मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का बड़वानी (Barwani), जो कभी केले के उत्पादन का हब माना जाता था, आज वहां के किसान खून के आंसू रोने को मजबूर हैं.लाखों रुपये की लागत लगाकर तैयार की गई केले की फसल को किसान अब खुद अपने हाथों से नष्ट कर रहे हैं.