भोपाल (Bhopal) में राजभवन के पीछे रोशनपुरा बस्ती (Roshanpura Basti) में यह एक सरकारी स्कूल है. जहां पहले से पांचवीं तक के बच्चे एक क्लास में बैठते है. NDTV की टीम ने स्कूल के छात्रों से चिल्ड्रन का मतलब पूछा तो छात्रों ने उसका मतलब डॉग बताया. प्रथम फाउंडेशन (Pratham foundation) की वार्षिक शिक्षा स्थिति रिपोर्ट यानी ASER की रिपोर्ट आपको चौंका सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक देश में 14 से 18 साल की उम्र वाले एक चौथाई युवा दूसरी कक्षा की किताबों को भी अच्छे तरीके से नहीं पढ़ सकते हैं. ऐसे बदहाल सरकारी स्कूलों से कैसे होगा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भविष्य का विकास? देखिए NDTV की ये रिपोर्ट.