Raipur B.Ed Teachers Protest: छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के फैसले के बाद सेवा से बर्खास्त किए गए बी.एड. प्रशिक्षित सहायक शिक्षकों ने अपनी नौकरी बहाली और समायोजन की मांग को लेकर एक मार्मिक और चौंकाने वाला कदम उठाया है। तीन महीनों से शांतिपूर्ण आंदोलन करने के बाद भी जब उनकी मांगों पर सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो प्रभावित शिक्षकों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और मंत्रिमंडल के सदस्यों को अपने खून से लिखे पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है.