Ayushman Bharat Yojana: छत्तीसगढ़ में आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojana) अंतर्गत निजी अस्पतालों के लंबित क्लेम दावों के भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2025-26 के प्रावधानित राशि में से 375 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि वित्त विभाग द्वारा विमुक्ति आदेश जारी होने के साथ ही निजी अस्पतालों को उनके बकाया दावों का भुगतान होना शुरू हो गया है. इससे अस्पताल संचालकों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. साथ ही आम नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधाओं के सुचारू संचालन में लाभ मिलेगा.