MP Health Department Major Blunder: मध्यप्रदेश में कफ सिरप से 23 बच्चों की मौत का मामला अभी थमा भी नहीं है. इस बीच स्वास्थ्य विभाग (MP Health Department) की एक और बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिसमें लाखों स्कूली, आंगनवाड़ी और अन्य संस्थाओं के बच्चों को टेस्ट में फेल हुई एल्बेंडाजोल की टैबलेट (Albendazole Tablet) खिला दी गई. कृमि अभियान के तहत 23 और 26 सितंबर को बच्चों को यह टैबलेट दी गई. लेकिन, इसके बाद इसी टैबलेट का एक बैच अमानक पाया गया. रिपोर्ट सामने आने के बाद 6 अक्टूबर को अशोकनगर सीएमएचओ (Ashoknagar CMHO) ने आदेश जारी कर टैबलेट के वितरण पर रोक लगाई. एल्बेंडाजोल 400MG टैबलेट का जो बैच अमानक पाया गया उसका नंबर B251362 है.