India-Pakistan Ceasefire Updates: भारत-पाकिस्तान के बीच अब युद्ध विराम हो चुका है. अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद यह जानकारी दी है कि भारत और पाकिस्तान युद्धविराम के लिए राजी हो गए है. अमेरिकी विदेश सचिव मार्को रूबियो ने जानकारी देते हुए कहा कि "पिछले 48 घंटों में जेडी वेंस और मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शहबाज शरीफ, विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर, सेना प्रमुख असीम मुनीर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और असीम मलिक सहित वरिष्ठ भारतीय और पाकिस्तानी अधिकारियों से बातचीत की है. मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान की सरकारें तत्काल युद्ध विराम और तटस्थ स्थल पर व्यापक मुद्दों पर बातचीत शुरू करने पर सहमत हो गई हैं." इस मामले को लेकर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद लगातार तनाव बढ़ रहा था, इसके बीच अब इन दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है.