Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के अमरकंटक रोड स्थित किरर घाट के सजहा नाले में स्विफ्ट डिजायर कार सवार चार लोग पानी के तेज बहाव में बह गए थे. कार में 4 लोग सवार थे इसकी पुष्टि हो गई है. परिवार अमरकंटक घूम कर लौट रहा था, तभी नाले में आई बाढ़ ने वाहन को अपनी चपेट में ले लिया. #mpflood #floods #viralvideo #heavyrain #madhyapradeshnews