छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नक्सली (Naxalite) एक बार फिर से लामबंद होने की फिराक में है. इसी सिलसिले में राजधानी रायपुर (Raipur) के नजदीक गरियाबंद (Gariaband) के मैनपुर क्षेत्र के पंडरीपानी और सिकासेर के घने जंगलों में डेरा जमाना शुरू कर दिया है. यह इलाका आमतौर पर जंगल की शांति और पहाड़ी खूबसूरती के लिए जाना जाता है, लेकिन इसी खामोशी का फायदा उठाकर नक्सली एक बड़ा विस्फोटक खेल रच रहे थे. हालांकि, वक्त रहते सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया. दरअसल, 12 अगस्त की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर जिला पुलिस और D/62 बटालियन सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. इस दौरान जवान ऊबड़-खाबड़ पहाड़ी रास्तों और घने झुरमुट से होते हुए जवान उस जगह पहुंचे, जहां एक बैंगनी तिरपाल पर विस्फोटक और दूसरे उपकरण सलीके से रखे हुए थे. बरामद सामान में 6 नए प्रेशर कुकर, आईईडी बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री, मेडिकल किट, इंजेक्शन, बैंडेज और पोस्टर प्रिंटिंग का उपकरण शामिल था.