छत्तीसगढ़ के कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है. DRG और BSF के जवानों ने टेकापानी के जंगल में संयुक्त सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामग्री बरामद हुई. यह ऑपरेशन बड़े नक्सली लीडरों की मौजूदगी की सूचना के बाद शुरू किया गया था. इस मुठभेड़ में हालांकि नक्सली घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले, लेकिन जवानों ने उनके कई ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. गृहमंत्री की 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने की डेडलाइन के तहत सुरक्षाबलों का यह अभियान लगातार जारी है और उन्हें इसमें लगातार सफलताएं भी मिल रही हैं. हाल ही में नारायणपुर और गरियाबंद में भी कई बड़े नक्सली मारे गए थे.