छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के एक बड़े मंसूबे को नाकाम कर दिया है. सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान कोबरा जवानों ने कारगुट्टा के जंगलों से नक्सलियों का एक डंप बरामद किया, जिसमें बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ-साथ जवानों की वर्दी भी मिली है. नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को धोखा देने के लिए उनकी वर्दी का इस्तेमाल करने की साजिश का भंडाफोड़ हुआ है. यह पामेड़ थाना क्षेत्र के कौर गुट्टा का मामला है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद के पूर्ण उन्मूलन के लक्ष्य के साथ, सुरक्षाबल लगातार बड़े ऑपरेशन चला रहे हैं और उन्हें लगातार सफलता मिल रही है.