Anti Naxal Operation in Sukma: जवानों ने नक्सलियों के डंप सामान को किया बरामद | Breaking News | CG

  • 5:17
  • प्रकाशित: सितम्बर 10, 2025

Naxal News: नक्सल प्रभावित एलारमाडगु क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान सीआरपीएफ 218वीं बटालियन के जवानों ने नक्सली साजिश को नाकाम किया है. दरअसल, सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए खतरनाक स्पाइक होल बरामद किए हैं. जवानों ने तलाशी अभियान के दौरान 42 लोहे की स्पाइक और 71 लकड़ी की स्पाइक बरामद किए हैं. बता दें कि जवानों की सूझबूझ से बड़ी घटना टल गई. सुरक्षाबलों ने लगातार 08 स्पाइक होल बरामद कर सूझबूझ दिखाई. #breakingnews #sukmanews #naxalism #naxalsurrender #naxalism #naxalite #chhattisgarhnews

संबंधित वीडियो