Anti Naxal Operation: नक्सलियों को सप्लाई करता था IED बम, Army ने ऐसे पकड़ा

  • 12:16
  • प्रकाशित: मार्च 15, 2025

CG Anti Naxal Operation: सुकमा में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को असलहा समेत रसद की सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसे पुलिस की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है. गिरफ्तार नक्सली सप्लायर मुचाकी सुरेश तेलंगाना स्टेट कमेटी और PLGA बटालियन नंबर 01 के नक्सलियों के लिये रसद व दैनिक उपयोगी सामाग्रियों को पहुंचाता था. गिरफ्तार नक्सली सुरक्षा बलों के गतिविधियों पर रेकी कर नक्सलियों को सूचना देता था. पकड़े गए नक्सली सुरक्षा बलों के आने-जाने वाले मार्गों पर आईईडी, स्पाईक लगाने, मार्गों को खोदकर अवरुद्ध करना आदि घटनाओं में शामिल रहे हैं. #naxal #breakingnews #naxalattack #naxalssurrender #naxalarrested #chhattisgarhnaxalattack #chhattisgarhnews #naxali

संबंधित वीडियो