छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ मानसून में भी ऑपरेशन तेज कर दिया है। बीजापुर के पामेड़ जंगलों में नक्सली स्मारक ध्वस्त किया गया, तो मोहला-मानपुर के बंडा पहाड़ में 90 लाख के इनामी विजय रेड्डी और 26 लाख के इनामी लोकेश सलामी को ढेर कर दिया गया। गरियाबंद में नक्सली कैंप तबाह किया गया।