छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मानपुर-मोहला-अंबागढ़ चौकी जिले में DRG और ITBP के संयुक्त अभियान में दो बड़े नक्सली कमांडर विजय रेड्डी (Vijay Reddy) और लोकेश सलामी (Lokesh Salami) मारे गए. विजय रेड्डी, दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी का सदस्य, पर छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में कुल 90 लाख का इनाम था, जबकि लोकेश सलामी, राजनांदगांव-कांकेर डिवीजनल कमेटी का सचिव, पर 26 लाख का इनाम था. मुठभेड़ के बाद हथियार और नक्सल सामग्री भी बरामद की गई है.