Anti Naxal Operation in Narayanpur Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में बुधवार को नक्सलियों को बड़ा झटका लगा. दरअसल, यहां पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया के सामने 70 लाख रुपये के इनामियों समेत 16 माओवादी नक्सलियों ने आत्मसमर्ण कर दिया. इनमें 7 महिला माओवादी और कई शीर्ष पदों पर रहे कैडर भी शामिल हैं. इन सभी ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने की शपथ ली. इस मौके पर आत्मसमर्पित सभी माओवादियों को शासन की नक्सल उन्मूलन पुनर्वास नीति के तहत प्रोत्साहन राशि और सुविधाएं प्रदान की गई.नारायणपुर के एसपी कार्यालय परिसर में आयोजित इस आत्मसमर्पण कार्यक्रम में 16 नक्सलियों ने अपने हथियार डालते हुए समाज की मुख्यधारा में लौटने की शपथ ली. इनमें पीएलजीए मिलिट्री कंपनी नंबर-1 के डिप्टी कमांडर, सदस्य, उत्तर ब्यूरो टेक्निकल टीम (डीवीसीएम), माड़ डिवीजन स्टाफ टीम के एसीएम, एलजीएस सदस्य, जनताना सरकार और मिलिशिया सदस्य शामिल हैं. इन सभी नक्सलियों पर मिलाकर करीब 70 लाख रुपये का इनाम घोषित था. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया की मौजूदगी में 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि के चेक प्रदान किए गए.