Chhattisgarh News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का बस्तर के दौरा का कार्यक्रम तय हो गया है.वे दो दिनों के लिए छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं. 15 दिसंबर को वे बस्तर आएंगे. नक्सलियों के गढ़ में वे रात भी बिताएंगे. इसके लिए बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है. शनिवार को प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा जगदलपुर पहुंचे हैं. वे कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा व कार्यक्रम स्थल का जायजा ले रहे हैं.