केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने छिंदवाड़ा (Chhindwara) के जुन्नारदेव (Junnardeo) में रैली (Rally) को संबोधित करते हुए कहा कि हर साल एक दिवाली (Diwali) होती है लेकिन इस बार देश में इस बार तीन दिवाली होगी. एक दिवाली जो हम मानते है, दूसरी मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी तो पूरा मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) दिवाली मनाएगा और तीसरा दिवाली राम मंदिर (Ram Mandir) के बनने पर मनाया जाएगा.