Ambikapur: सीएम विष्णुदेव साय सोमवार को सरगुजा के दौरे पर थे. उन्होंने इस दौरान सरगुजा को कई विकास कार्यों की सौगात दी. इन सौगातों के अलावा एक महिला का हंगामा सुर्खियां बन गया है. जैसे ही सीएम कार्यक्रम स्थल पर आये मंच के सामने हंगामा होने लगा. एक महिला चीखते चिलाते हुए सुरक्षा घेरे के लिए बनाये गये सर्किल के अंदर प्रवेश कर गई. वहां उसे महिला पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया इस दौरान राज्यगीत चल रहा था.