अंबिकापुर (Ambikapur) में भूमाफिया और रजिस्ट्री दफ्तर (Land Mafia-Registry Office) के कर्मचारियों के बीच सांठगांठ का मामला सामने आया है, जहां बिना डिप्टी रजिस्ट्रार की मौजूदगी में जमीनों की रजिस्ट्री हो रही थी. जब एनडीटीवी की टीम मौके पर पहुंची, तो कर्मचारी दस्तावेज समेटने लगे और लोगों को दफ्तर से बाहर निकालने लगे. रजिस्ट्रार का कहना है कि अगर ऐसा हो रहा है, तो गलत है और मामले की जांच कराई जाएगी.