शहडोल जिले से बीते दिनों आई एक खबर ने सुर्खियां बटोरी थी- 4 लीटर पेंट से पुताई में 200 से ज्यादा श्रमिक लगे. करप्शन के इस कहानी की गूंज अभी ठंडी भी नहीं पड़ी कि अब नया 'घपला' सामने आ गया है. दरअसल शहडोल में अब जल बचाने अभियान के तहत जुटे अफसरों ने सिर्फ एक घंटे में 12 किलो ड्राय फ्रूट्स और 30 किलो नमकीन चट कर दिए हैं. मतलब जल संरक्षण पर सरकारी बैठक हो और उसमें बादाम, काजू, किशमिश की नदियां बह जाएं — तो सवाल उठता है कि ये योजना थी या जलपान यज्ञ? अब इस पर सवाल उठे तो सरकारी मशीनरी कह रही है कि जांच होगी.