अलका याग्निक को सुनाई देना हुआ बंद, जानिए किस रेयर बीमारी की शिकार हुईं

बॉलीवुड की एक शानदार आवाज और दिग्गज गायिका Alka Yagnik से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल अलका याग्निक एक रेयर बीमारी से जूझ रही हैं। इस बात की जानकारी खुल अलका याग्निक ने दी। अलका याग्निक ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि उन्हें एक रेयर सेंसरी न्यूरल नर्व हियरिंग लॉस डाइग्नोज हुआ है। इस खबर के बाद अलका याग्निक के फैंस बेहद दुखी हैं। लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर ये बीमारी क्या है और कैसे होती है।

संबंधित वीडियो