Agniveer Recruitment Rally: Agniveer Recruitment Rally के लिए कचरे की गाड़ी में भरकर लाए गए युवक

  • 2:47
  • प्रकाशित: दिसम्बर 04, 2024

Agniveer Recruitment Rally: रायगढ़ में अग्निवीर भर्ती रैली में प्रशासन के बदइंतजामों नजर आए हैं, यहां जिला प्रशासन की तरफ से प्रदेशभर से आए अग्निवीर अभ्यर्थियों को कचरा उठाने वाले ट्रक में भरकर लाया गया, जिसका वीडियो भी सामने आया है, युवाओं को रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से स्टेडियम तक निशुल्क लाने का जिम्मा प्रशासन का था, लेकिन सभी व्यवस्थाओं की पोल खुल गई और रेलवे स्टेशन से रैली स्थल तक युवाओं को कचरा ट्रक में लाया गया...जिसपर अब सवाल उठ रहे हैं, बता दें कि 4 से 12 दिसंबर तक रायगढ़ स्टेडियम में छत्तीसगढ़ के 33 जिलों के अग्निवीर उम्मीदवारों के लिए सभी श्रेणियों की भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है, इस भर्ती रैली में प्रदेश भर से 8 हजार 556 युवा उम्मीदवार हिस्सा लेंगे. #AgniveerRecruitment #RaigarhRally #ChhattisgarhAgniveer #RecruitmentRally #Mismanagement #YouthTransportation #RaigarhNews #Agniveer2024 #ChhattisgarhRecruitment #RallyMismanagement #FreeTransportation #YouthProtest #AgniveerCandidates #RaigarhStadium #RecruitmentRallyIssues #ChhattisgarhNews

संबंधित वीडियो