देश की राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) और उसके आसपास के सटे हुए इलाकों को NCR के रूप में एक अलग तरीका विकास देखने को मिलता है. अब मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने मन बना लिया है कि प्रदेश की राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) और उसके आसपास के सटे हुए जितने भी इलाके है उसके औद्योगिक क्षेत्र के साथ साथ जो शहरी क्षेत्र का विकास भी एक नए तरीके से किया जाए. इसलिए SCR मॉडल तैयार किया जा रहा है. SCR बनने से जहाँ लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे वही मास्टर प्लान के आधार पर क्षेत्र में एक नया डेवलपमेंट में भी तैयार होगा.