फिर याद आया Corona का मंजर Madhya Pradesh में बढ़ा M-POX का खतरा

  • 4:33
  • प्रकाशित: अगस्त 20, 2024

Monkey Pox Disease: कोरोना (Covid) महामारी की याद से अभी लोग उबरे भी नहीं है कि अब मंकी पॉक्स (M-Pox) ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. यह वायरस 100 से भी ज्यादा देशों में पांव फैला चुका है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एमपॉक्स वायरस (M-Pox Virus) के कहर को देखते हुए इमरजेंसी घोषित कर दी है. डब्‍ल्‍यूएचओ ने बताया कि कई देशों में इससे जुड़े मामलों में तेजी देखने को मिल रही है, जिसे ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है.

संबंधित वीडियो